बीते दिनों ही बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘वॉर’ में काम किया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है। वहीं इस फिल्म के हिट होने के बाद वाणी का करियर फिर से पटरी पर लौट आया है और वाणी फिर से सक्सेस का मजा चख रही हैं। साथ ही वाणी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वाणी अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं और अपनी हॉट अदाओं से लोगों का दिल जीतती रहती हैं।
अब एक बार फिर से वाणी ने अपनी हॉट तस्वीर शेयर की है लेकिन अफसोस इस बार वाणी लोगों के निशाने पर आ गईं। दरअसल हाल ही में वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वाणी ने ग्रे कलर के प्लाजो के साथ फ्रंट नॉट क्रॉप टॉप पहना था। भले ही इस लुक में वाणी काफी हॉट दिख रही थीं लेकिन उनके टॉप पर कुछ ऐसा लिखा था जिसे देख कुछ फैन्स भड़क गए।
Wearing Lord Sri Raam's name on the uncultured dresscode doesn't give value to the actress Vani Kapoor @Vaaniofficial. This is hurting the sentiments of devotees of Lord Sri Raam. We uarge to removed such images from the site and value the devotees sentiments.#vaanikapoor https://t.co/v0jRJntB5w
— Pratibha Nayak (@prati_nayak) November 13, 2019
दरअसल, वाणी के इस हॉट लुकिंग टॉप पर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ लिखा हुआ था जिसे देख लोगों ने आपा खो दिया, लोगों ने जमकर वाणी को भला बुरा कहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के कपड़ों पर राम नाम देख उनकी ‘धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। वाणी लोगों के निशाने पर इस कदर आईं कि लोग उन्हें भद्दी भद्दी बातें कहने लगे।
#वानी_कपूर shameless Vani Kapoor , we will boycott your films. You people don’t understand till you are commercial affected. https://t.co/6NjqtXqvA4
— Pankaj S. (@atlanta1111) November 13, 2019
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि- # वाणी_कपूर बेशर्म वाणी कपूर, हम आपकी फिल्मों का बहिष्कार करेंगे। जब तक आप व्यावसायिक रूप से प्रभावित नहीं होंगे, तब तक आप लोग नहीं समझेंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है !@AmitShah @Payal_Rohatgi pic.twitter.com/QA1KcSz7KL
— Pushpendra Kulshrestha (@SirpushpendraG) November 13, 2019
एक यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..हम इसका विरोध करते है! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
बॉलीवुड अभिनेत्री #वानी_कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो डाला है और जो वस्त्र पहना है इस पर आराध्य प्रभु #श्री_राम का नाम अंकित है..
हम इसका विरोध करते है ! यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है ! @MumbaiPolice @KapilMishra_IND
संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करे। pic.twitter.com/igZMqY4rsC— Sumit Gollen 💯【FB】 (@SumitGollenRor) November 12, 2019
इसके अलावा एक यूजर ने वाणी के खिलाफ पुलिस से एक्शन लेने की मांग कर डाली। यूजर ने लिखा- यह फोटो हमारे धार्मिक भावनाओं को आहत करता है! @MumbaiPolice @KapilMishra_IND संज्ञान ले और उचित कार्यवाही करें। फिलहाल वाणी की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।