बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित सुपरहिट फ़िल्म ‘तेरे नाम’ साल 2003 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म सलमान खान की बेहतरीन फिल्मों में से एक जानी जाती है। फ़िल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के साथ अभिनेत्री भूमिका चावला लीड रोल में थी। फ़िल्म में सलमान खान की एक्टिंग और हेयर स्टाइल को लोगों ने खूब पसंद भी किया था। लेकिन वक़्त बीतने के साथ इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार आज कुछ इस तरह के दिखने लगे हैं:
राधे – सलमान खान
2003 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ में राधे का मुख्य किरदार निभाने वाले सलमान खान आज भी पहले की तरह हैंडसम और फिट नजर आते हैं।
निर्जरा- भूमिका चावला
भूमिका चावला ने फिल्म ‘तेरे नाम’ में निर्जरा का मुख्य किरदार निभाकर दर्शकों की खूब वाह वही बटोरी थी। आज भूमिका चावला कुछ इस तरह की दिखने लगी हैं।
रामेश्वर – रवि किशन
फिल्म ‘तेरे नाम’ में रामेश्वर का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में आने वाले रवि किशन की लुक में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और वो आज कुछ इस तरह के दिखने लगे हैं ।
असलम – सरफराज़ खान
कादर खान के बेटे सरफराज खान ने ‘तेरे नाम’ फिल्म में राधे यानी सलमान के दोस्त असलम का किरदार निभाया था। सरफ़राज़ आज कुछ इस तरह के दिखने लगे हैं।
राधे का भाई – सचिन खेड़ेकर
फिल्म ‘तेरे नाम’ में राधे के बड़े भाई का रोल निभाने वाले सचिन खेड़ेकर भी अब बूढ़े नजर आने लगे हैं।
राधे की भाभी – सविता प्रभूने
‘तेरे नाम’ फिल्म में राधे यानी सलमान की भाभी का रोल प्ले करने वाली सविता प्रभूने आज कुछ ऐसी दिखने लगी हैं।
भिखारी लड़की – राधिका चौधरी
‘तेरे नाम’ फिल्म में एक भिखारी लड़की का किरदार बखूबी से निभाने वालीं राधिका चौधरी आज कुछ इस तरह की दिखती हैं।
दुकानदार – घनश्याम नायक
घनश्याम नायक ने ‘तेरे नाम’ फिल्म में एक दुकानदार का किरदार निभाया था। घनश्याम नायक भी अब बूढ़े दिखने लगे हैं।
Can u realeas Tere naam 2 with happy ending.
Movie was nice, evergreen but the end part was very painful, now all movie having second part why not Tere naam 2