‘स्प्लिट्सविला सीजन 12’ फेम Aahna Sharma का हर अंदाज है दिलकश, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे उनके दीवाने

फेमस एमटीवी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन 12’ की कंटेस्टेंट रह चुकी आहना शर्मा (Aahna Sharma) आज टीवी जगत का जाना-माना नाम बन गई हैं। आहना शर्मा ‘स्प्लिट्सविला सीजन 12’ के बाद कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। टीवी शोज में एक्टिंग करने के अलावा आहना शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

आहना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। इंस्टाग्राम पर आहना की अच्छी-खासी फैन-फोल्लोविंग है। आहना की तस्वीरें देख फैन्स भी उनके स्टाइल और उनकी दिलकश आदायों की तारीफ करने से पीछे नहीं हटते।

मॉडल और एक्ट्रेस आहना शर्मा का जन्म 31 मार्च 2000 को नई दिल्ली में हुआ था। आहना को बचपन से ही अभिनय का शौक था। पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली छोड़ आहना मुंबई आ गईं और उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया।

2019 में, आहना शर्मा ने भव्या सिंह, भाविन भानुशाली और मीशा अय्यर के साथ टीवी रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 12’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा।

 

‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 12’ के बाद आहना शर्मा को ज़ी टीवी के सीरियल ‘दिल ये ज़िद्दी है’ में एक्टिंग करने का मौका मिला। इस सीरियल में सोनिया के किरदार में आहना को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

इसके बाद आहना को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोडूसर एकता कपूर के शो ‘नागिन’ के सीजन 5 में दहक का किरदार निभाने का मौका मिला। कलर्स टीवी के सीरियल ‘पवित्र भाग्य’ में भी आहना को देखा गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page