Pics Gallery: चेन्नई की टॉप मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और ट्रैवल ब्लॉगर समीया बंगेरा (Sameea Bangera)

सोशल मीडिया स्टार और चेन्नई की टॉप मॉडल समीया बंगेरा (Sameea Bangera) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। समीया बंगेरा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और इंस्टाग्राम पर काफी बड़ी फैन-फोल्लोविंग रखती हैं।

सोशल मीडिया स्टार समीया बंगेरा अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। समीया के इंस्टाग्राम पर उनकी ढेर सारी बोल्ड तस्वीरें मौजूद हैं। हमेशा की तरह ही समीया एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब समीया ने बोल्ड फोटोशूट करवाया हो लेकिन अपने नए फोटोशूट की इन तस्वीरों में समीया बंगेरा का बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है।

हैदराबाद में जन्मीं समीया बंगेरा बचपन में ही अपनी फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में शिफ्ट हो गई थीं और वहां से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। समीया ने स्कूल दिनों से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और बाद में इस प्रोफेशन को पूरी तरह अपना लिया। बाद में समीया ने भारत का रुख किया और फिर चेन्नई में ही बस गईं।

बतौर मॉडल समीया बंगेरा कई फैशन शो में फेमस फैशन डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं। फिलहाल समीया फिल्मों में अपना करियर बनाना चाहती हैं और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती हैं।

मॉडलिंग के अलावा डांसिंग और ट्रैवलिंग का शौक रखने वाली समीया बंगेरा एक ट्रैवल ब्लॉगर भी हैं। समीया बंगेरा चेन्नई में इंटरनैशनल विमिन एसोसिएशन की प्रेजिडेंट भी हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page