हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाता है। सरकार ने इस बार भी सभी लोगों से घर पर रहकर ही योग करने का अनुरोध किया। बीते वर्ष की तरह इस बार भी योग डे की थीम रखी गयी, ‘घर पर योग’ और ‘परिवार के साथ योग’।
ऐसे में हमारे बॉलीवुड सलेब्रिटीज भी कहां पीछे रहने वाले थे? बॉलीवुड सितारे अपनी फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। इंटरनेशनल योग डे के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी योगा करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। दुनियाभर के विशेषज्ञों ने माना है कि शारीरिक और मानसिक तंदरुस्ती के लिए योग एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। ऐसे में कई सितारे जिम वर्कआउट के अलावा योग भी करते हैं।
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिट अदाकाराओं में से एक हैं। सिर्फ यही नहीं कुछ लोग तो मलाइका अरोड़ा को फिटनेस क्वीन कहते हैं। मलाइका अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखती हैं और अपनी सुंदरता निखारने के लिए मलाइका नियमित रूप से एक्सरसाइज और योग करती हैं। मलाइका अक्सर ही जिम के बाहर नजर आती हैं, साथ ही वो घर पर भी योग करती हैं। एक्सरसाइज और योग से मलाइका ने उम्र को मात देना अच्छे से सीख लिया है।
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने योग की मदद से इस उम्र में भी अपनी बॉडी को फिट रखा है।
View this post on Instagram
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को देखकर तो ऐसा लगता है कि मानो उनकी उम्र थम सी गई हो। शिल्पा शेट्टी का योगा क्रेज तो किसी से छिपा नहीं है शिल्पा शेट्टी योगा की बहुत बड़ी दीवानी हैं। शिल्पा अक्सर ही अपने परिवार के साथ योग करती हुई तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। उनसे प्रेरणा लेकर कई और फिल्मी हस्तियों ने योग करना शुरू कर दिया है।
रकुल प्रीत भी मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती के लिए खूब योगाभ्यास करती हैं।
करीना कपूर का नाम भी बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में लिया जाता है। दो बच्चों की मां होने के बावजूद करीना काफी फिट हैं।करीना कपूर ने भी अपनी फिट और फ्लेक्सिबल बॉडी वर्कआउट और योगा की मदद से हासिल की है।
अमायरा दस्तूर ने गोवा में बीच के किनारे योगा किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बासु भी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी फिटनेस के लिए पहचानी जाती हैं। उनकी भी खूबसूरत फिटनेस का राज जिम और योग है। बिपाशा खुद योग करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसे करने की प्रेरणा देती हैं। अक्सर उन्हें अपने पति के साथ योग करते हुए देखा जाता है।
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी योग दिवस पर योगा करते हुए तस्वीर शेयर की है।
View this post on Instagram
अभिनेता मिलिंद सोनम ने भी योग डे के मौके पर लोगों को तंदरुस्त रहने के लिए योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मेरे व्यक्तिगत जीवन में योग ने न केवल शारीरिक रूप से मुझे संतुलित रखा है।बल्कि मुझे हर स्थिति से जूझने का मानसिक बल भी दिया है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। विश्व को भारत की ये भेंट अद्वितीय है। जय हिंद!!🙏🏽#अंतरराष्ट्रीययोगदिवस #InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/a3ggj55q3o
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 21, 2021
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी योग दिवस पर कुर्सी के सहारे योगाभ्यास करते नजर आए।