हेल्थ कॉन्शियस मलाइका अरोड़ा को अक्सर जिम में वर्कआउट करते या फिर जिम के बहार जिम ऑउटफिट्स में स्पॉट किया जाता है। 45 साल की मलाइका अरोड़ा आज भी काफी फिट और हॉट नजर आती हैं।
हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में जिम के बाहर मलाइका को स्पॉट किया गया। इस दौरान खींची गयी मलाइका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
फोटोज में मलाइका ने अजीबोगरीब कलरफुल टाइट लैगिंग पहनी हुई है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें इस ड्रेस में देखकर कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने उनके इस कॉस्ट्यूम पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या बॉडी पर पेंट करवा लिया है’।
एक यूजर ने लिखा- ‘पूरी यूथ को बर्बाद कर देगी आंटी’।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘फिगर अच्छा है लेकिन क्या इसे हर किसी को दिखाना जरूरी है’।
एक ने लिखा- ‘इसने जो भद्दे कपड़े पहन रखे हैं आखिर इसे कहते क्या है’।
एक यूजर बोला- ‘इस लेडी का दिमाग खराब हो गया है, इसे तो पागलखाने भेज देना चाहिए’।
एक यूजर बोला- ‘इन दिनों ये कुछ ज्यादा ही इरिटेट कर रही है’।
एक ने कहा- ‘इंडिया के कल्चर की बैंड बजा रखी है’।
एक ने पूछा- ‘आखिर ये क्या प्रूफ करना चाहती है’।
इन दिनों मलाइका और अर्जुन कपूर की शादी को लेकर खूब चर्चा है। कहा जा रहा है कि दोनों गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। खबर तो ये तक है कि कुछ सेलेब्स को शादी का इन्विटेशन तक दे दिया गया है। हालांकि, मलाइका ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि बेवकूफी भरी अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है।
Bhenchod jo uttpatang keh rahe hain unke baap ka kya ja raha hai saale dum hai to tum bhi karke dikhao
Nice clothes, good job 2👌🤗🤜🤛