इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल -2’ फेम एक्ट्रेस प्रणति राय प्रकाश (Pranati Rai Prakash) ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था। प्रणति 2016 में इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ सीजन 2 की विजेता रह चुकी हैं। प्रणति ‘मिस इंडिया 2015’ में सेमी-फाइनलिस्ट भी थीं।

प्रणति कई टीवी विज्ञापनों का हिस्सा भी बन चुकी हैं। मल्टी टैलेंटेड अभिनेत्री अब कई म्यूजिक वीडियोस और वेब सीरीज में काम कर रही हैं। अभिनेत्री-मॉडल प्रणति राय प्रकाश ने अपने शानदार फैशन सेंस से दर्शकों का दिल जीता है।

बिहार के पटना की रहने वालीं प्रणति के पिता की आर्मी में नौकरी के कारण उनका परिवार श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर, बठिंडा, महू, दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, शिलांग, दिल्ली, देहरादून और पटना सहित भारत की कई जगहों पर रहा है। प्रणति अपने कॉलेज के दिनों में खिलाड़ी हुआ करती थीं और हाई जम्प खेल में वह विजेता रही हैं।

प्रणति ने मुंबई के निफ्ट से फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई की और इन दिनों प्रणति मुंबई में ही रहती हैं।

‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री प्रणति राय प्रकाश की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियो में होती है। कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अभिनीत इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल-2’ से काफी सुर्खियां बटोर चुकीं प्रणति ने अपनी बॉलीवुड में करियर की शुरुआत फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ से की थी। प्रणति इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के साथ नजर आईं थीं।

2019 में फिल्म ‘एकता’ में रोहिणी के किरदार में नजर आने के अलावा प्रणति एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘मनफोड़गंज की बिन्नी’ में प्रमुख भूमिका में नजर आईं थीं, जिसमे उनके किरदार बिन्नी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

प्रणति राय प्रकाश जल्द ही ऑल्ट बालाजी के नए वेब शो ‘कार्टेल’ में ऋत्विक धनजानी और तनुज विरवानी के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही प्रणति वेब सीरीज ‘पेंटहाउस’ में अर्जुन रामपाल के साथ अहम भूमिका में दिखाई देंगी।

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा प्रणति जल्द ही कमल सिंह और भाविन भानुशाली के पंजाबी म्यूजिक वीडियो ‘तेन्नु गबरु पसंद करदा’ में भी अपनी अदाएं दिखाती नजर आने वालीं हैं।

प्रणति राय प्रकाश अपनी खूबसूरत तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। बिंदास और चुलबुले स्वभाव वाली प्रणति राय प्रकाश इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। प्रणति को योगा, पेंटिंग, डिजाइनिंग और घूमने का भी बेहद शौक है।